आजकल digital money और E – Wallet बहुत ही आम शब्द है | online – shopping , E – Recharge जैसे बहुत से online payment हम इन्टरनेट के माध्यम से करते है | “Paypal” भी एक Online payment Service है
Paypal एक अन्तराष्ट्रीय online payment सिस्टम है | जो हमारे payment रिसीव करने और भेजने को आसन बनाता है | इस online System से हम दुनिया के किसी भी देश में रुपये भेज सकते है या प्राप्त कर सकते है |
अगर आप फ्रीलांसर है तो Paypal online payment प्राप्त करने का सबसे बहेतर माध्यम है | बहुत सारी इंटरनेशनल कम्पनिया सिर्फ Paypal से online पेमेंट करती है |
Paypal Account बनाने के लिए क्या करे : –
- Paypal पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Paypal की website (https://www.paypal.com) पर Sign Up करके अपनी पर्सनल Information डाले |
- उसके बाद Paypal की तरफ से एक अकाउंट verification मेल आयेगा , जिसे verify करे |
- उसके बाद क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की detail add करने का option आयेगा जिसे स्किप कर सकते है |
- उसके बाद आप डायरेक्ट अकाउंट सेक्शन में जा सकते है , अपने Paypal अकाउंट online Transaction के लिए कुछ चीजे verify करनी होती है , जैसे आपको अपना अकाउंट No. और Pan Card No डालना होता है, इसके बिना आप Paypal अकाउंट से online transaction नही कर सकते |
- इसके लिए Link/Edit Bank Account में जाकर अपनी अकाउंट detail add करें और Confirm करे |
- आपका दिया detail verify करने के लिए Paypal आपके दिए गये Account में कुछ छोटा Ammount (1.00 to 1.50) डालता है| जिसकी जानकारी आपको DeshBoard में जाकर Enter करनी होती है |
- Enter detail सही होने के बाद आपका Paypal अकाउंट पूरी तरह से verified हो जाता है |
Paypal Account से Online transaction कैसे करे : –
जब आपको किसी कंपनी या व्यक्ति से Paypal के माध्यम से payment प्राप्त करना हो तो use अपना Paypal में रजिस्टर्ड e-mail address दे , उसके बाद जब आपके अकाउंट में रुपये transfer होंगे तब आपकी e-mail पर transaction का मेल आएगा
उसके बाद आप payment को अपने बैंक अकाउंट में transfer कर सकते है |