किसी भी जॉब के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होता है , कई बार पर्याप्त योग्यता के बावजूद भी इंटरव्यू में सफलता नही मिलती | इसलिए किसी भी इंटरव्यू को देने से पहले इंटरव्यू की तैयारी करना जरुरी होता है |
हर इंटरव्यू के शुरुआत में प्रत्याशी के आत्मविश्वास परखने के लिए कुछ सामान्य सवाल पूछे जाते है जिनके जवाबो के आधार पर जॉब मिलने के चांस बढ़ जाते है | तो आइये जानते है कुछ सवाल जो लगभग हर इंटरव्यू में पूछे जाते है
सवाल 1 – अपने बारे में बताइए ( Tell me about yourself) ?
- लगभग सभी इंटरव्यू में ये सवाल सबसे पहले पूछा जाता है , इस सवाल से नियोक्ता (interviewer) प्रत्याशी के कम्युनिकेशन स्किल और आत्मविश्वास के स्तर को परखता है, इस सवाल का जवाब देते हुए अक्सर प्रत्याशी कुछ गलतिया करते है
- सोच – सोच कर बोलना
- अपने माता – पिता के बारे में बताना
- अपनी हॉबीज़ के बारे में बताना
- कई बार प्रत्याशी इस सवाल का जवाब रट कर चले जाते है और नियोक्ता (interviewer) के पूछते ही जल्दी – जल्दी जवाब दे देते है
इस सवाल के जवाब में इन गलतियों से बचना चाहिए |
सही जवाब देने का तरीका :-
इस सवाल का जवाब लगभग 40 से 50 सेकंड में पूरा करने की कोशिश करे , शुरुआत में अपना नाम , आप किस शहर है , स्कूल शिक्षा किस बोर्ड से की है और कितने प्रतिशत प्राप्त किये है , अपने कॉलेज की शेक्षिक योग्यता के बारे में बताना चाहियें और यदि आपको किसी जॉब का अनुभव है या कोई स्किल जो उस जॉब से सम्बंधित है तो उसके बारे में बताना चाहियें |
सवाल 2 – आप हमारी कंपनी के बारे में क्या जानते है?
- इस सवाल को पूछने का सबसे बड़ा कारण ये है कि नियोक्ता (interviewer) जानना चाहता है की क्या आप सच में इंटरव्यू देने के लिए गंभीर है या सिर्फ किसी के साथ या किसी के कहने पर इंटरव्यू के आ गये , कई बार इंटरव्यू देने वाले को कंपनी के बारे में कुछ पता ही नही होता है , तब नियोक्ता (interviewer) अपना इंटरव्यू वही समाप्त कर लेता है , इसलिए इस सवाल की तैयारी करना जरुरी है |
सही जवाब देने का तरीका :-
इस सवाल का जवाब आपको इस तरह से बताना चाहियें कि कंपनी किस फील्ड में और कब से कार्य कर रही है | कंपनी की या कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केट में क्या स्थिति है , कंपनी को मिले अवार्ड के बारे में बताना चाहियें |
सवाल 3 – इस जॉब प्रोफाइल या काम के बारे में क्या जानते है ?
- ये सवाल लगभग हर इंटरव्यू में पूछा जाता है नियोक्ता ये जानना चाहता है की आपने ये इस फील्ड में करियर क्यों बनाना चाहते है या ये काम आपने क्यों चुना , इस सवाल का जवाब सावधानीपूर्वक देना चाहिए इस सवाल के जवाब में इस तरह के जवाब नही देने चाहियें जैसे –
- इस काम में बहुत रूपये है |
- मैंने ग्रेजुएशन इसी फील्ड से किया है |
- मै फ्रेशर हु और अभी जॉब की शुरुआत करना चाहता हु |
सही जवाब देने का तरीका :-
सबसे पहले आप उस काम के बारे में बताइए और आप उस काम को कैसे करेंगे और साथ में ये भी बताइए कि आपको उस फील्ड की कितनी जानकारी है , नियोक्ता को आपके जवाब से लग्न चाहियें कि आपको सच में उस काम को करने की दिलचस्पी है |